प्रवासी झारखाड वासी स्नेह मिलन समारोह
आओं हम सब मिलकर एक दुसरे के साथ सहयोगी बने (फागुन महोत्सव) गुजरात, की पावन धरती सुरत नगरी में हर साल की भाँती इस साल भी झारखंड समाज के द्वारा एकजुट होकर हम सभी प्रवासी भाई फागुन महोत्सव का कार्यक्रम कर रहें है।
जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित है जिसमें हमसब एकजुट होकर सामाजिक, धर्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए एक दुसरे के सहयोगी बनते आ रहे है। आओ हम सब मिलकर अपने झारखंडी भाईयों के ऐकता का परिचय दें। सुरत की इस पावन धरती । जो हम सभी की कर्म भुमी है। आप सभी इस कार्यक्रम में पहुँच कर फागुन महोत्सव का आनंद लें। आओ हम सब मिलकर कार्यक्रम को सफल बनावें
- This event has passed.
Mar
17