लंपि वायरस से बचाव अभियान
लंपि वायरस से बचाव अभियान :- झारखण्ड के विभिन्न जिलों में गाय, बैल सहित बछड़े में फैली लम्पि संक्रमण के रोकथाम के लिए समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट - सूरत द्वारा निःशुल्क दवा दिया जा रहा है। झारखंड के इस ब्रांच से आप दवा प्राप्त कर सकते है। ट्रस्ट को यह दवा मारवाड़ी सेवा संगठन और पारीक ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।